MP CRIME : फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण, बदमाशों के हौसले बुलंद

MP CRIME : ग्वालियर। जिले में बदमाशों ने कानून को ताक पर रखते हुए सरेराह एक पेट्रोल पंप से युवती का अपहरण कर लिया। पेट्रोल पंप के आस पास खड़े लोग तमाशाबीन बने रहे।;

Update: 2023-11-20 07:42 GMT

MP CRIME : ग्वालियर। जिले में बदमाशों (Criminals) ने कानून (Low) को ताक पर रखते हुए सरेराह एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से युवती (Girl) का अपहरण (Kidnaping) कर लिया। पेट्रोल पंप के आस पास खड़े लोग तमाशाबीन बने रहे। किसी ने भी बदमाशाें को रोकने या युवती को बचाने की हिम्मत तक नहीं दिखाई।

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बाइक पर सवार हो कर युवती का अपहरण कर लिया है। दो बदमाश पेट्रोल पंप पर बाइक सवार हो कर पहुंचे और युवती काे जबरन बाइक पर बैठाया। अपहरण की इस घटना पर जानकारी मिल रही है कि युवती भिंड से ग्वालियर आई थी। बदमाशाें द्वारा किया गये यह अपहरण कृत्य की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट कर पड़ताल करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चंद्रवनी नाका इलाके  झाँसी रोड थाना क्षेत्र का यह मामला है।  

Tags:    

Similar News