MP: अब यहां भी पशु क्रुरता, उमरिया में गाय को विस्फोटक खिलाने वाले पर अपराध दर्ज
गाय का 15 दिनों का बछड़ा दूध के लिए तरस रहा है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-;
उमरिया। केरल के बाद मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में ही मवेशी को विस्फोटक खिलाकर मौत के मुहाने पर ले जाने की घटना प्रकाश में आई है। देश को झकझोर देने वाली घटना केरल में गर्भवती हथिनी को मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद उमरिया जिले में गाय को विस्फोटक खिलाकर गाय का जबड़ा उड़ा दिया गया है।
गाय का 15 दिनों का बछड़ा दूध के लिए तरस रहा है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के नाम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड मंगाया गया है। जांच जोरों पर चल रही है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।