MP CRIME : अंतर्राज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, ग्वालियर में गिरफ्तारी

MP CRIME : मुरैना। एटीएम फ़्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का ग्वालियर पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।;

Update: 2023-11-30 10:08 GMT

MP CRIME : मुरैना। एटीएम फ़्रॉड (ATM Fraud) करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (Criminals Group) का ग्वालियर पुलिस (Police) ने पर्दाफ़ाश (Case Open) किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार (Arrest) कर लिया है। लोगों के साथ ठगी करने वाले इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस जानकारी के अनुसार ठगी के आरोपियों के इस गिराेह ने पिछले 6 दिन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कई वारदातों को अंजाम दिया है। मध्य प्रदेश के मुरैना, दतिया, नरसिंह पुर, जबलपुर, सागर जिले में अब तक वारदातें की गई हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में भी आरोपियों ने चोरी और ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ग्वालियर में आरोपियों के पास से एक कार,143 एटीएम व 30 हज़ार रूपये नगद बरामद किये गये हैं। कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News