MP CRIME : बदमाशों का निकला जुलूस, करते थे मोबाइल चोरी और लूट

MP CRIME : ग्वालियर। जिले में बढ़े अपराध को रोकने के लिए पुलिस बदमाशों का जुलूस निकाल रही है। जिससे कि अपराध करने वाले अपराधियों के बीच कानून का भय बना रहे।;

Update: 2023-11-28 07:15 GMT

MP CRIME : ग्वालियर। जिले में बढ़े अपराध  (Crime) को रोकने के लिए पुलिस (Police) बदमाशों (Criminals) का जुलूस (Procession) निकाल रही है। जिससे कि अपराध करने वाले अपराधियों के बीच कानून (Low) का भय बना रहे। जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अब इन अपराधियों के बुलंद हौंसलों को तोड़ने का काम कर रही है।

लूट की एक घटना को अंजाम देने को लेने वाले बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने लुटेरों का बीच बाजार जुलूस निकाला। हजीरा थाना पुलिस ने इन बदमाशों को लूट और छिनौती के आरोप में पकड़े था। इन बदमाशों में से एक बदमाश पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी भी बताया जा रहा है। ऐसी घटनाएं फिर से न हो इसे रोके जाने की कोशिश भी की जा रही है।

दर्जनभर लूट

आरोपी बदमाशों द्वारा शहर में मोबाइल और चेन लुटेरे की घटनाओं को अंजाम पिछले कई महीनों से दिया जा रहा था। मामले की शिकायत होने पर पुलिस की टीम ने बदमाशों के खिलाफ जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई की।

पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी भी है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ। यह सभी आरोपी अब तक शहर में दर्जन भर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों को मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी भी हाथ लगी है। शहर में लगातार बढ़ती लूट की वारदातों से जनता के साथ ही पुलिस भी  परेशान थी। मुखबर की पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी बदमाशों ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है। बदमाशों काे अब जेल भेजने की प्रक्रिया भी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News