MP CRIME : मंदिर से चोरी मूर्तियां बरामद, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया की तहसील के भांडेर क्षेत्र के थाना गोंदन अंतर्गत ग्राम भिटारी में स्थित तकरीबन 400 बर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में बीते 21 नवंबर को माता जानकी ओर लक्ष्मणजी की अष्टधातु से बनी हुई मूर्तियां चोरी के मामले में दतिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।;

Update: 2023-11-30 11:24 GMT

MP CRIME : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया (Datiya) की तहसील के भांडेर क्षेत्र (Bhander Area) के थाना गोंदन (Gondan Thana) अंतर्गत ग्राम भिटारी (Bhitari) में स्थित तकरीबन 400 बर्ष पुराने राम जानकी मंदिर (Ram Janki Mandir) में बीते 21 नवंबर को माता जानकी ओर लक्ष्मणजी की अष्टधातु से बनी हुई मूर्तियां चोरी के मामले में दतिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

पुलिस ने चोरी के तकरीबन 8 दिन बाद अन्तर्राजिय चोर किरणपाल सिंह लिखी, थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मूर्तियों के अलावा घटना में प्रयुक्त नशीली दबाए भी बरामद की है।

ऐसे हुई थी वारदात

दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 21 नवंबर को गोंदन थाने के ग्राम भिटारी में तकरीबन 400 बर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में पुजारी और मंदिर में मौजूद कारीगरों को चाय में नशीली दवा पिलाकर माता जानकी और लक्ष्मण जी की प्रतिमा को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाद से ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई और मध्य प्रदेश से सटे हुए कई राज्यों में लगातार मुखबिर तंत्र के द्वारा मिली सूचना के आधार पर दविश दी गई, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी किरणपाल पर 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। आरोपी ने कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ था। दतिया पुलिस ने भी आरोपी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। बता दें कि आरोपी ने मूर्तियां चोरी की थी इस बीच भगवान राम की मूर्ति वह ले जाने में असफल हो गया था ताे मूर्ति को वहीं पास में ही छोड़ कर चला गया था। मूर्तियों की चोरी होने की घटना से आहत लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी को खोज निकालने और मूर्तियां बरामद करने की मांग की थी।



दतिया से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News