Mp Crime : नागपुर से जबलपुर पहुंची महिला नेता लापता, बिजनेस पार्टनर से पुलिस कर रही पूछताछ

Mp Crime : जबलपुर। एक महिला नेता के लापता होने की खबरें सामने आ रही है। महिला नेत्री के अचानक लापता होने की खबर से राजनीति गलियारी में चर्चा का महौल गरम हो गया है। नेत्री की खोज में जुटी पुलिस कुछ लोगों को संदेह व्यक्त करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।;

Update: 2023-08-09 09:20 GMT

Mp Crime : जबलपुर। एक महिला नेता (Woman leader) के लापता (missing) होने की खबरें (news) सामने आ रही है। महिला नेत्री के अचानक (suddenly) लापता होने की खबर से राजनीति गलियारी में चर्चा का महौल गरम हो गया है। नेत्री की खोज (serch) में जुटी पुलिस (police) कुछ लोगों को संदेह व्यक्त करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिल रही जानकारी के अनुसार नागपुर से जबलपुर आने पर अल्पसंख्यक सेल की नेता सना खान के लापता हो गईं है। सना खान किस परिस्थित मे लापता हुईं है इसको लेकर पुलिस की टीम तहकीकात करने में जुटी है। सना खान के परिजनाें द्वारा पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि नेत्री सना खान की जल्द से जल्द खोज कर सकें। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई है।

गोरा बाजार में थी रूकी

प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह तथ्य सामने आया है कि सना खान जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र से लापता हुईं हैं। उनके परिजनों ने नागपुर पुलिस और गोरा बाजार थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। सना खान के मित्र का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए उनके मित्र को थाने बुला कर पूछताछ करने में जुटी है।

सना के परिजनाें के अनुसार 1 अगस्त को नागपुर से सना जबलपुर आई थी। जहां वह गोरा बाजार थाना क्षेत्र के अमित उर्फ पप्पू साहू के फ्लैट में रुकी थी। परिजनों के मुताबिक नागपुर से अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू साहू से मिलने को कह कर वह जबलपुर आई थीं। सना से अब किसी तरह का कॉनटेक्ट नहीं हो पाने के बाद परिजनाें ने जबलपुर, नागपुर पुलिस से शिकायत की है। गोरा बाजार पुलिस अमित साहू और उनके ढाबे कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि सना अल्पसंख्यक सेल की नागपुर की सक्रिय नेता हैं। फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। 


Tags:    

Similar News