MP DAM : खोले गए तवा बांध के पांच गेट, छोड़ा गया 42430 क्यूसेक पानी
MP DAM : इटारसी। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। एक बार फिर प्रदेश के अलग - अगल स्थानों पर डैम, तलाब बारिश के पानी से लबालब हो गये हैं। जिनका जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन द्वारा पानी के सरंक्षण और डैमों की व्यवस्था को देखते हुए पानी छोडा जा रहा है।;
MP DAM : इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर (Time) जारी है। एक बार फिर प्रदेश के अलग-अगल स्थानों पर डैम, (Dam) तलाब (Lake) बारिश के पानी से लबालब हो गये हैं। जिनका जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन द्वारा पानी के सरंक्षण और डैमों की व्यवस्था को देखते हुए पानी छोडा जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार 19 अगस्त को दोपहर बाद तवा बांध के 5 गेट पांच- पांच फीट तक खोले दिये गये हैं। पैमाने की परख करते हुए प्रशासन द्वारा इस डैम से लगभग 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे की डैम का जलस्तर सामान्य हो सके। डैम के गेट खुलने की खबर की सूचना पर इस देखने के लिए यहां पर लोग पहुंचे और तेज गिरते पानी की धाराओंं के दृश्य को कैमरे में कैद किये गये।
व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा कर एसडीएम इटारसी को इस संबंध मेंं निर्देशित किया है कि तवा बांध देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक सुचारू रहे इसका भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयो का व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। उनका समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बनखेड़ी और माखननगर को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।