MP : कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, हमलावर के खिलाफ FIR दर्ज
विधायक की गाड़ी में लिफ्ट मांग कर एक शख्स बैठा और हमलावर ने विधायक का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर-;
अनुपपुर। कोतमा विधायक सुनील सराफ के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। विधायक के मुताबिक परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तब उनकी गाड़ी में लिफ्ट मांग कर एक शख्स बैठा और हमलावर ने विधायक का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है। मीडिया के समक्ष विधायक ने घटनाक्रम बयां किया और बताया कि कोतमा जनपद के पास उन पर हमला हुआ। बीती रात 1:30 बजे जब वो किसी परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी में लिफ्ट मांग कर उनसे चर्चा के बहाने बैठे अंजान सख्स बैठ गया। इसके बाद उसने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का गला दबाने का असफ़ल प्रयास किया। दोनों के बीच हाथा-पाई भी हुई है। विधायक सुनील सराफ स्वयं अपनी गाड़ी चला रहे थे। हमले के वक्त उनके सुरक्षा प्रहरी मौजूद नहीं थे। विधायक ने स्वयं उन्हें उनके घर भेज दिया था।
विधायक के सहयोगी अवनीश पांडेय ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। कोतमा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश जारी है।