MP ELECTION 2023: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ डाला वोट, 130 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा
MP ELECTION 2023: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय के साथ भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 130 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छतरपुर की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, 'छतरपुर में हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया।;
MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। प्रदेश के 5.60 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय के साथ भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 130 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छतरपुर की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, 'छतरपुर में हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। खुली गुंडागर्दी है। बीजेपी अध्यक्ष के चेले वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने वहां अवैध रेत खनन किया है। मैंने कलेक्टर-एसपी से बात की है। हमारी पार्टी चुनाव आयोग को भी इस बारे में रिपोर्ट दे रही है।'