MP Election 2023 : एक उम्मीदवार भर सकेगा चार फार्म, पार्टी ने बी फार्म नहीं दिया तो रिजेक्ट होगा नामांकन
शनिवार से जिले की सातों विधानसभा बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर में विधायक पद के लिए नामांकन भरने का काम शुरु कर दिया जाएगा।;
भोपाल। शनिवार से जिले की सातों विधानसभा बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर में विधायक पद के लिए नामांकन भरने का काम शुरु कर दिया जाएगा। नामांकन फार्म सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। जिसके लिए सभी एसडीएम दफ्तर में तैयारी पूरी कर ली गई है। सिर्फ गोविंदपुरा और दक्षिण-पश्चिम विस के नामांकन फार्म कलेक्टोरेट में लिए जाएंगे। उम्मीदवार के साथ चार लोगों को जाने की अनुमति रहेगी। ऐसे उम्मीदवार को राजनैतिक पार्टी के बी फार्म के बिना नामांकन जमा कर रहे हैं, उन्हें निर्दलीय के रूप में भी नामांकन जमा करना पड़ेगा, वरना बी फार्म नहीं देने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
चार नामांकन दाखिल कर सकता है
एक उम्मीदवार चार नामांकन दाखिल कर सकता है। दरअसल राजनैतिक दल की तरफ से नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवार को एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर की जरूरत होती है, जबकि निर्दलीय के लिए दस प्रस्तावक के हस्ताक्षर होना जरूरी है। उम्मीदवार को चाहिए कि वह वोटर लिस्ट में नाम की प्रमाणित प्रति भी फार्म के साथ जमा करे।
आपत्ति का समय रहते दें जवाब
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि अगर कोई व्यक्ति उनके नामांकन, शपथ पत्र को लेकर कोई आपत्ति पेश करता है, तो उसका समय रहते जवाब पेश किया, नहीं तो नामांकन रद्द किया जा सकता है। शपथ पत्र में चल अचल संपत्ति, पत्नी और आश्रितों की आय और प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी सही जानकारी दर्ज होनी चाहिए।
चार दिन जमा नहीं होंगे फार्म
21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छुट्टी के दिन छोड़कर छह दिन ही नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। शनिवार के बाद सोमवार को फार्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद मंगलवार को दशहरा की छुट्टी रहेगी। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार की फिर छुट्टी रहेगी। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। दो नवंबर दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।