MP Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस पर भरी पड़ सकती है आप, बनाया मास्टर प्लान, सर्वे शुरू
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य दल भाजपा-कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अब मध्यप्रदेश मंे अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।;
MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य दल भाजपा-कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अब मध्यप्रदेश मंे अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी ने मध्यप्रदेश में डेरा डाल लिया है। आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रही है। एमपी का रण फतह करने के लिए आम आदमी पार्टी अब राजनैतिक दलों से गठबंधन नहीं बल्कि आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आप ने आदिवासी संगठनों से चर्चा कर सीटों की जानकारी मांगी है।
आप अपनी रणनीति के तहत ऐसे प्रत्याशियों से संपर्क साध रही है, जो पिछले चुनावों में कम अंतर से चुनाव हारे है। सूत्रों का कहना है कि आप ने जयस के दोनों प्रमुख संगठनों के नेताओं से चर्चा की है। सूत्रों की माने तो गौड़वाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय गौंडवाना पार्टी के नेताओं की आप से बात हुई है। आप का मानना है कि जिस संगठन का जहां अधिक प्रभाव है वहां गठबंधन कर उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
पिछले चुनावों का रिकॉर्ड छान रही आप
मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव, नगरीय चुनाव और पंचायत चुनाव का रिकॉर्ड छान रही है। पार्टी ऐसे उम्मीदवारों से संपर्क साध रही है जो पिछले चुनावों में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। इसके अलावा हारे हुए उम्मीदवारों का एक गोपनीय सर्वे भी कराने की तैयारी में है।
सूत्रों की माने तो पार्टी कम अंतर से हारे उम्मीदवारों का राजनैतिक, शौक्षणिक और क्राइम, करप्शन का रिकॉर्ड भी तैयार कर रही है। आप संगठन के एक पदाधिकारी के अनुसार आप आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
ये रहेंगे चुनावी मुद्दे!
आप पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जनता के सामने रखकर चुनाव लडे़गी। योजनाओं की बात करे तो मुहल्ला क्लीनिक, एजुकेशन मॉडल, महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस, बिजली बिल में राहत जैसी योजनाओं को एमपी चुनाव में मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
25 जून को केजरीवाल-भगवंत मान का शक्ति प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान 25 जून को ग्वालियर में एक बड़ी रैली करने जा रहे है। इस महा रैली को लेकर प्रदेश भर के करीब 1 लाख से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों मुख्यमंत्री मप्र के भी अलग-अलग जगाहों पर चुनावी सभाएं करेंगें।
भाजपा-कांग्रेस से नाराज नेताओं पर नजर
सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं पर नजर बनाए हुए है जो भाजपा और कांग्रेस पार्टी से नाराज है। आप ऐसे नेताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है। आप ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं की सूची तैयार कर रही है।