MP Election 2023: भाजपा-कांग्रेस जीत सकती है ये सीटें!, इन सीटों पर जबरदस्त टक्कर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी हैं। प्रदेश की सत्ता किसके हाथ होगी, कौन बनेगा किंगमेकर, कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।;

Update: 2023-11-06 16:11 GMT

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी हैं। प्रदेश की सत्ता किसके हाथ होगी, कौन बनेगा किंगमेकर, कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। दोनों ही दल सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन सियासी जानकारों की माने तो इस बार के चुनाव में दोनों प्रमुख दलों के बीच कांटे की टक्कर है। हाल ही में एक ओपिनियल पोल सामने आया है। पोल के अनुसार प्रदेश के 6 अंचलों की हर सीट की स्थिति बताई गई है। पोल के मुताबिक प्रदेश की 230 सीटों पर बीजेपी की तुलना में कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में बताई जा रही है।

सामने आए ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी 70 सीट तो वही कांग्रेस 99 सीटों पर बढ़त बनाए दिख रही है। कुल मिलाकर दोनों में 29 सीटों का अंतर है। वही 61 सीटें ऐसी है जहां पर दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इन सीटों पर बागी, सपा, बसपा निर्णायक भूमिका में है। कुछ सीटों पर सपा और बसपा खेल बिगाड़ सकती है।

भाजपा जीत सकती है ये सीटें

इंदौर 1

इंदौर 2

इंदौर 4

सांवेर

उज्जैन दक्षिण

पंधाना

बागली

जावरा

आलोट

मल्हारगढ

सुवासरा

गरोठ

मनासा

सुसनेर

हरसूद

मन्धाता

नेपानगर

खरगोन

पानसैमल

राजपुर

जोबट

पेटलावद

धरमपुरी

देवास

मनावर

नागौद

रामपुर बाघेलान

रीवा

सिरमौर

मनगंवा

पुष्पराजगढ

धौहनी

जैतपुर

देवसर

मानपुर

अनूपपुर

नरियावली

रहली

जतारा

मलहरा

महाराजपुर

पथरिया

हटा

पन्ना

गुनौर

पवई

बमौरी

पिछोर

करैरा

दतिया

भांडेर

सेवढा

महगांव

सुमावली

दिमनी

अंबाह

विजयराघवगढ

बहोरीबंद

शाहपुर

देवास

बालाघाट

लांजी

कटंगी

बरघाट

गोटेगांव

जबलपुर कैंट

बरगी

पाटन

नरसिंहपुर

नरेला

हुजूर

बैरसिया

सिलवानी

सिरोंज

सारंगपुर

बुधनी

सोहागपुर

पिपरिया

सिवनी मालवा

बैतूल

भैंसदेही

कांग्रेस जीत सकती है ये सीटें!

राउ

देपालपुर

तराना

नागदा खाचरौद

सैलाना

नीमच

शाजापुर

कालापीपल

भगवानपुरा

कसरावद

बिकनगांव

बडवानी

सेंधवा

झाबुआ

थांदला

कुक्षी

गंधवानी

सोनकच्छ

रैगांव

अमरपाटन

मउगंज

चुरहट

सिंगरौली

चितरंगी

ब्यौहारी

बांधवगढ

केेतमा

बंडा

टीकमगढ़

पृथ्वीपुर

खरगापुर

चंदली

राजनगर

जबेरा

ग्वालियर पूर्व

भितरवार

चाचौड़ा

राघौगढ़

मुंगावली

चंदेरी

पोहरी

विजयपुर

अटेर

लहार

जौरा

डबरा

बड़वारा

डिंडोरी

बिछिया

मंडला

बैहर

सिवनी

केवलारी

तेंदुखेडा

गाडरवाडा

छिंदवाडा

पांर्ढुना

परासिया

सौंसर

जबलपुर पूर्व

जबलपुर पश्चिम

पनागर

लखनादौन

उदयपुरा

राजगढ

खिलचीपुर

ब्यावरा

आष्टा

मुलताई

घोडाडोंगरी

महू

रतलाम शहर

मंदसौर

खंडवा

सतना

सागर

खुरई

दमोह

ग्वालियर ग्रामीण

ग्वालियर

भिंड

परसवाडा

वारासिवनी

गोविंदपुरा

गंजबासौदा

कुरवाई

शमशाबाद

आमला

सांची

इन सीटों पर फाइट

इंदौर- 3

इंदौर -5

उज्जैन उत्तर

बडनगर

घट्टिया

महिदपुर

रतलाम ग्रामीण

जावद

शुजालपुर

आगर

खातेगांव

बुरहानपुर

महेश्वर

बड़वाह

राजपुर

आलीराजपुर

धार

बदनावर

हाटपिपल्या

चित्रकूट

मैहर

सेमरिया

त्योंथर

देवतालाब

गुढ़

सीधी

सिंहावल

देवरी

बीना

सुरखी

निवाडी

छतरपुर

बिजावर

ग्वालियर दक्षिण

गुना

अशोकनगर

शिवपुरी

कोलारस

गोहद

मुरैना

सबलगढ

श्योपुर

बड़वारा

चौरई

जबलपुर उत्तर

सिहोरा

अमरवाडा

भोपाल उत्तर

भोपाल दक्षिण पश्चिम

भोपाल मध्य

भोजपुर

विदिशा

नरसिंहगढ

सीहोर

इछावर

होशंगाबाद

हरदा

टिमरनी

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को जीती सीटों पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तो वही कांग्रेस अपनी जीती सीटों पर दमदारी से टिकी हुई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, तो वही चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News