BSP Candidate List: बसपा की छटवीं लिस्ट जारी, कांग्रेस- बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन! जानें- किसे कहां से मिला टिकट

बीएसपी ने भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े को मैदान में उतार है. इछावर सीट से हरि प्रसाद सिसोदिया को टिकट दिया गया है। त्रिलोक राठौर को बडवाह से टिकट दिया गया है।;

Update: 2023-10-20 08:09 GMT

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: भोपाल। मप्र कांग्रेस ने गुरुवार रात अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी। इसमें 88 नामों का एलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 144 नामों का एलान कर चुकी है। इसी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने प्रत्याशियों से सबंधित छठवी सूची भी आज जारी कर दी है।

चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बीजेपी बीएसपी ,एसपी जैसी तमाम सियासी पार्टियों ने अपने उमीदवारों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने अपने उमीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी इस छठवीं सूची में 33 उमीदवारों के नामों का एलान किया है।

भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े मैदान में

बीएसपी ने भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े को मैदान में उतार है। इछावर सीट से हरि प्रसाद सिसोदिया को टिकट दिया गया है. त्रिलोक राठौर को बडवाह से टिकट दिया गया है। उज्जैन साउथ से मुकेश परमार को चुनावी मैदान में उतारा गया गया है। नारगदा-खारचौद से सीमा गोकुल गोयल को मैदान में उतारा गया है। बीएसपी ने महेश्वर सीट पर सुखराम उपाध्याय को उतारा है। वहीं कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे को टिकट दिया गया है। आगर से गंगाराम जोगचंद्र बीएसपी की ओर से चुनावी मैदान में हैं।

प्रहलाद पटेल को हरदा से टिकट

बीएसपी ने हुजूर से रणधीर भोजने, नरसिंहपुर से महेश प्रसाद चौधरी, तेंदूखेड़ा से रमा कुशवाह, हरदा से प्रहलाद पटेल, करेरा से शांतिदास फले, नरसिंहपुर से संजय मागर, गाडरवारा से शंकरलाल निनामा, बुरहानपुर से सुनील नायके, गुना से भगवानलाल भण्डारी, मैहर से वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, दमोह से प्रताप रोहित, बरघाट से किरन मरकाम, बासौदा से चंदा बी, नरेला से मुकेश गौर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे, सुरखी से सतनाम सिहं दांगी, विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़, शमशाबाद से महाराज सिंह, कुरवाई से जानकी प्रसाद, सिरोंज से तोषमनी पंथी, पिपरिया से प्रतिभा अहिरवार, सोहागपुर से पंचवटी अहिरवार, खिलचीपुर से दिनेशचंद्र राठौर, मंधाता से शंकरराव बडग़ुजर औ लांजी विधानसभा से ईश्वरी मानकर को प्रत्याशी बनाया है।

Tags:    

Similar News