MP Election 2023 : निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर , राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक
भारत निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर आई है । यह टीम आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रही है ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है जिसकों लेकर अब मात्र 2 से 3 महीने का समय बचा है । एकतरफ जहां सियासी दल इसके लिए तैयारियों मे जुटे है तो दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी जोरों पर है । इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर आई है । यह टीम आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रही है ।
बैठक आज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होनी है
दरअसल अब चुनाव की घोषणा होने मे बेहद कम समय बचा है जिसके लिए निर्वाचन आयोग की भी तैयारियां जोरों पर है । जिस क्रम में ही आज भारत निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर आई है और आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रही है । यह बैठक आज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होनी है ।
स्वीप कैलेंडर को भी लॉन्च किया जाना है
इस बैठक में चुनावी प्रेजेंटेशन और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी साथ ही चुनाव की गरिमा का पालन करने के लिए राजनीतिक पार्टियों को निर्देश भी दिए जाएंगे । इसके बाद शाम को आयोग एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग करेगा जिसमें चुनावी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में विचार किए जाएंगे । इसके अलावा आज भारत निर्वाचन आयोग की टीम के द्वारा स्वीप कैलेंडर को भी लॉन्च किया जाना है ।
आप को बता दें कि 6 सितंबर को आयोग मुख्य सचिव और DGP के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है जिसमें चुनाव की सुरक्षा और प्रबंधन के मामलों पर चर्चा की जाएगी ।