MP Election 2023 : कर्मचारियों ने 11569 तो 80 प्लस और दिव्यांगों ने डाले 2422 वोट
पिछले पांच दिनों से पोस्टल बैलेट के जरिए चल रही वोटिंग शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस दौरान चुनावी कार्य में लगे 11,569 कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।;
भोपाल। पिछले पांच दिनों से पोस्टल बैलेट के जरिए चल रही वोटिंग शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस दौरान चुनावी कार्य में लगे 11,569 कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर, 2422 दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा के मतदाताओं ने पहली बार से वोटिंग की। मतदान दल इन्हें मतदाताओं के घर पहुंचकर डाक मतपत्र के जरिए इनसे वोटिंग कराई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि शुक्रवार को 1348 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के जरिए वोटिंग की। वहीं, चुनावी कार्य में लगे 1816 पुलिस कर्मियों ने लाल परेड मैदान में बनाए गए सुविधा केंद्र में अपने वोट डाले। हालांकि शुक्रवार को 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं ने वोटिंग नहीं की। इस तरह पिछले पांच दिनों में चुनावी कार्य में लगे 7650 कर्मचारियों और 3919 पुलिस कर्मियों ने डाक मत पत्र के जरिए वोटिंग की। राय ने बताया कि डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग का सिलसिला अब खत्म हो गया है।
प्रदेश में 48 हजार 894 वरिष्ठ-दिव्यांग वोटर ने किया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में 9 नवंबर तक 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ लिया है। इसीतरह से निर्वाचन ड्यूटी में लगे 1 लाख 66 हजार 496 अधिकारियों-कर्मचारियों ने फैसिलिटेशन सेंटर, अत्यावश्यक ड्यूटी में शामिल 532 अधिकारियों-कर्मचारियों और 10 सेवा निर्वाचक मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।