MP Election 2023 : महाकाल की नगरी से पीएम करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
महाकाल की नगरी उज्जैन से 30 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।;
भोपाल। महाकाल की नगरी उज्जैन से 30 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी। बैठक में उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति बनाई। इधर, शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोमवार को इंदौर के अभय प्रशाल स्थित पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद फीता काटकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ भी किया।
राज्य शासन ने चार आईएएस अफसरों के तबादले किए
राज्य शासन ने चार आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। नगरीय विकास एवं आवास विभाग में पदस्थ उप सचिव वीएस कोलसानी को प्रबंध संचालक मप्र जल निगम बनाया गया है। उनके पद भार ग्रहण करने पर प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसीतरह शिवराज सिंह वर्मा को उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग में पदस्थ गया है। अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग ने किसी विभाग की जिम्म्ोदारी नहीं सौंपी थी। नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके पद भार ग्रहण करने पर मुख्यमंत्री की अपर सचिव प्रीति मैथिल राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम में प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। मंत्रालय में उप सचिव वंदना शर्मा को वाणिज्यिक कर विभाग में उप सचिव पदस्थ किया गया है।