MP Election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी आज दमोह, गुना, मुरैना और मुख्यमंत्री का खरगौन, खण्डवा दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, पृथ्वीपुर, उदयपुरा और नरसिंहपुर पहुंचेंगे।;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह 11 बजे दमोह, दोपहर 1.30 बजे गुना एवं शाम 4 बजे मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बवार को बड़वानी, खरगौन, खण्डवा, राजगढ़ एवं सीहोर में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, पृथ्वीपुर, उदयपुरा और नरसिंहपुर पहुंचेंगे।
जनसभा को संबोधित करेंगे
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा खण्डवा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा छिंदवाड़ा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, उज्जैन, देवास एवं इंदौर, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नर्मदापुरम, बालाघाट, सिवनी, पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया उज्जैन, सांसद मनोज तिवारी भोपाल की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.55 बजे बडवानी के पानसेमल, 10.55 बजे सेंधवा के चचरिया, 11.50 बजे खरगौन के धूलकोट, दोपहर 12.45 बजे भीकनगांव के झिरनिया, दोपहर 1.40 बजे खण्डवा के मांधाता, दोपहर 3.20 बजे राजगढ के जीरापुर में स्थानीय कार्यक्रमों एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे पन्ना, प्रातः 12.45 बजे निवाडी जिले के पृथ्वीपुर, दोपहर 2.35 बजे उदयपुरा, दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
स्मृति ईरानी आज आएंगी छिंदवाड़ा भोपाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 8 नवंबर को छिंदवाडा, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले की विधानसभाओं में चुनाव प्रचार पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी 8 नवंबर को दोपहर 1 बजे छिंदवाडा जिले की चैरई विधानसभा, दोपहर 3 बजे कटनी व शाम को भोपाल पहुंचेंगी।जिले की विजयराघवगढ विधानसभा के बरही, शाम 5 बजे जबलपुर जिले की केंट विधानसभा के बड़ापत्थर एवं रात्रि 8 बजे भोपाल जिले की नरेला विधानसभा के करोंद में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।