MP Election 2023 : शुक्ला के नामांकन में तीन आपत्ति, डागा का एक नामांकन रद्द
भोपाल के 7 विधानसभा क्षेत्र हुजूर, नरेला, उत्तर, मध्य, दखिण पश्चिम, गोविंदपुरा और बैरसिया में आए नामांकनों की जांच कर ली गई है।;
MP Election 2023 : भोपाल के 7 विधानसभा क्षेत्र हुजूर, नरेला, उत्तर, मध्य, दखिण पश्चिम, गोविंदपुरा और बैरसिया में आए नामांकनों की जांच कर ली गई है। इसमें नरेला से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला के नामांकन को लेकर तीन आपत्तियां पेश की गई। जिसमें देनदारियां सहित अन्य आपत्ति दी गई, जिसे रिटर्निंग अधिकारी ने खारिज कर नामांकन स्वीकार कर लिया गया। अब नरेला से भाजपा-कांग्रेस समेत कुल 27 प्रत्याशी मैदान में है। नरेला से एक नामांकन निरस्त हुआ है।
मैदान में अब 117 उम्मीदवार बचे
भोपाल के 7 विधानसभा क्षेत्र हुजूर, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा और बैरसिया में 129 उम्मीदवारों ने 173 नामांकन दाखिल किए थे। स्क्रूटनी के बाद मैदान में अब 117 उम्मीदवार बचे हैं।
बैरसिया में दस उम्मीदवारों के 18 नामांकन हुए जमा
दक्षिण पश्चिम: 20 नामांकन जमा हुए। इसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कमलेश सेन और जय लोक शक्ति पार्टी के बुद्धभूषण का नामांकन खारिज कर दिया गया। 18 नामांकन स्वीकार।
भोपाल मध्य: 29 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से निर्दलीय उम्मीदवार इशाक, भारती यादव, अशरफ का नामांकन खारिज कर दिया। 28 नामांकन स्वीकार।
भोपाल उत्तर: इस सीट से 28 नामांकन फार्म जमा हुए। इनमें से आम आदमी पार्टी के मो दाउद का नामांकन निरस्त कर दिया। गया है। आप से अधिकृत उम्मीदवार मो.सूद सहित 27 नामांकन स्वीकार।
गोविंदपुरा: 27 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से निर्दलीय शंकरपाल और आप के मनोज कुमार पाल के नामांकन निरस्त किए गए। आप के अधिकृत उम्मीदवार सज्जन सिंह परमार सहित 25 नामांकन स्वीकार किए गए।
हुजूर: इस सीट से 17 नामांकन जमा हुए थे। इनमें से कांग्रेस से जितेंद्र डागा, निर्दलीय घनश्याम कुमार और आप के हरमीत कौर के नामांकन निरस्त। हालांकि आप की अधिकृत उम्मीदवार रवि द्विवेदी सहित अन्य 16 नामांकन स्वीकार किए गए।
नरेला : इस सीट पर सर्वाधिक 34 नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश कुमार शर्मा का नामांकन निरस्त।33 नामांकन स्वीकार कर लिए गए।