MP Election 2023 : ऐसा क्यों बोले सीएम शिवराज, रात भर चड्डी बनियान में घूमना पड़ता था

Update: 2023-07-16 10:47 GMT

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अब तेजी से चुनावी अभियान में जुट गई है। कांग्रेस लगातार भाजपा की नाकामियों के माध्यम से जनता के बीच में अपनी जगह बनाने में जुटी हुई तो वही भाजपा अपनी योजनाओं का प्रचार कर वोटरों को लुभाने में जुटी हुई है।

बीजेपी के चुनावी अभियान के बीच सीमए शिवराज बीते शनिवार को आष्टा पहुंचे। जहां उन्होंने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने एक रोड शो भी किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस को बताया बेईमान

सीएम शिवराज ने इस दौरान कांग्रेस को बेईमान बताया। उन्होंने कहा कि “बेईमान कांग्रेस ने भत्ता देने का कहा था लेकिन दिया किसी को नहीं, कांग्रेस ने आते ही सारी योजनाएं बंद कर दी थी, संबल योजना, बच्चों को लैपटाप, बेटियों की शादियों तक के पैसे नही डाले, अब यह झूठे लोग कई झूठे वादे कर रहे है।

रात में चड्डी बनियान में घूमना पढ़ा

मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि चुनाव आ रहे हैं ये एक बार फिर आपको झूठे वादे और प्रलोभन देंगे, बीजेपी की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने आप सबको का क्या नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का युग याद कीजिए। उस समय बिजली आती कम जाती ज्यादा थी, गर्मी के दिनों में रात रात भर चड्डी बनियान में घूमना पढ़ना था। सड़कों में गड्डे हुआ करते थे। गाड़ियां सड़कों पर नही खेतों में चलती थी।

Tags:    

Similar News