MP ELECTION : चुनावी सक्रियता, मंत्री तोमर ने मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ
MP ELECTION : ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को दिग्गज नेता पूरी सक्रियता से लेते हुए सभी पहलुओं पर ध्यानाकर्षित कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं द्वारा अपने कार्यालयों में मीडिया सेंटर भी खोले जा रहे हैं।;
MP ELECTION : ग्वालियर। विधानसभा चुनाव (Election) को दिग्गज नेता (Leaders) पूरी सक्रियता (Active) से लेते हुए सभी पहलुओं पर ध्यानाकर्षित कर रहे हैं। पार्टी (Party) के नेताओं द्वारा अपने कार्यालयों (Office) में मीडिया सेंटर भी खोले जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य है कि वह खुद भी खबरों के माध्यम से अपने क्षेत्रों में कमजोर पहलुओं को समय रहते ठीक कर सकें।
खबरों का आदान-प्रदान
राजनीतिक पार्टी से जुड़ी जानकारियों और नेताओं की हो रही हलचल की खबरों के आदान-प्रदान के उद्देश्य से यह मीडिया सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। जिसके लिए सभी दलों के नेता भी इस पर अपना फोकस बनाये हुए हैं।
नवरात्रि के समापन और दशहरा पर्व के विशेष अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास कार्यालय में मीडिया सेंटर की उद्धाटन किया। कार्यालय में हवन और विधी विधान से पूजा करते हुए के मंत्री ने यह शाखा संचालित की है। इस अवसर पर मंत्री तोमर के साथ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा सहित अन्य पदााधिकारियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मीडिया सेंटर के उदघाटन अवसर पर भाजपा नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की बात एक बार फिर से दोहराते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ टक्कर देने की बात कही है।