MP ELECTION : नाराज नेता ने खोली सज्जन वर्मा की पोल, कांग्रेसी दिग्गजों को कोसा
MP ELECTION : उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टकट वितरण को लेकर कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब कांग्रेस छोड कर इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हुए नेता प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दिया है।;
MP ELECTION : उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) में टिकट (Ticket) वितरण को लेकर कांग्रेस (Congress) को मुश्किलों (Problems) का सामना करना पड़ रहा है। अब कांग्रेस छोड कर इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हुए नेता प्रेमचंद गुड्डू (Pream Chand Guddu) ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा के बारे में कहा है कि कॉलेज दौर के समय संज्जन वर्मा काॅलेज के अंदर गांजा व भांग बेचने का काम करते थे।
लोकसभा सीट से सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजा महाराजाओं के विशेष अधिकार को खत्म किया था। लेकिन आज प्रदेश के अंदर फिर से इन राजा महाराजाओं ने अपने विशेष अधिकार जमा लिए हैं।
लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह,नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाई भतीजा पुत्र समधन को टिकट दे दिए है। मैं एक दलित हूं इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया। प्रेमचंद गुड्डू लगातार आलोट से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे पार्टी ने अब यहां सिटिंग विधायक मनोज चावला को टिकट दिया है। हालांकि प्रेमचंद गुड्डू ने भी इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र भरा है। गुड्डू को अभी भरोसा है कि पार्टी उन पर विचार कर सकती है।
एक दिन पूर्व दशहरा मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा जब आलोट पहुंचे थे। उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधाते हुए कहा था कि प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक और सांसद बना दिया अब क्या उन्हें राष्ट्रपति बनाएं। साथ ही वर्मा ने कांग्रेस की राह में रोड़ा बनने वाले को कुचलना की बात तक कही थी। वर्मा के इस बयान के जवाब में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन है। देश में जब आपातकाल लगा था तब सज्जन वर्मा को जेल में बंद किया था यह जुआ और सट्टा चलाता था। कॉलेज के अंदर गांजा व भांग बेचने का काम करता था। गुड्डू ने कहा कि जूनी इंदौर थाने में वर्मा पर मुकदमा भी दर्ज है।