MP ELECTION : भाजपा ने कांग्रेस को बताया राम विरोधी, पोस्टर पर शिकायत का मामला
MP ELECTION : भोपाल। इंदौर में कांग्रेसी नेता रविन्द्र पाठक के द्वारा भाजपा की होर्डिंग में राम मंदिर की फोटो के साथ प्रचार करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।;
MP ELECTION : भोपाल। इंदौर में कांग्रेसी (Congress) नेता रविन्द्र पाठक (Ravindra Pathak) के द्वारा भाजपा (BJP) की होर्डिंग (Hordings) में राम मंदिर (Ram Mandir) की फोटो के साथ प्रचार करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। जिस पर भाजपा ने कांग्रेस पर राम विरोधी होने का एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कांग्रेस का भगवान राम विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया। पहले भगवान राम से तकलीफ़, फिर राम मंदिर के निर्माण से तकलीफ़, राम सेतु से तकलीफ़ और अब राम मंदिर के चित्र वाले होर्डिंगों से तकलीफ़।
सिख दंगों पर घेरा
सलूजा ने लिखा कि कांग्रेस ने अब भगवान राम के मंदिर वाले होर्डिंग हटाने की शिकायत दर्ज करायी है। जो बेहद आपत्तिजनक है यदि यह फोटो किसी वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के होते तो क्या कांग्रेस इस तरह की शिकायत दर्ज कराती।
इसके साथ ही सलूजा ने सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। सलूजा ने पूछा है कि इसमें कमलनाथ की क्या भूमिका रही है। किस तरह उन्होंने दिल्ली में दंगाइयों की भीड़ को सिखों की हत्या और गुरुद्वारे में आग लगाने के लिए उकसाया था। वही कमलनाथ अब सिखों की राजनीतिक हत्या करने पर आमादा हैं। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में एक भी सिख नेता को टिकट नहीं दिया है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस और कमलनाथ की मानसिकता सिख विरोधी है और वे 39 साल बाद भी सिखों से बैर रखते हैं। सलूजा ने कहा कि सिख समाज के सामने कांग्रेस और कमलनाथ का सिख विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है और आने वाले चुनाव में समाज इसका उचित जवाब कांग्रेस पार्टी को देगा।