MP ELECTION : प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे, ताबड़तोड़ रैली को लेकर भाजपा उत्सुक

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्तावित दौरे तय कर दिये गये हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के इन दौरों की तारीखों को लेकर पीएमओ की तरफ से अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।;

Update: 2023-11-02 14:15 GMT

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संभावित प्रस्तावित दौरे (Visit) तय (Fixed) कर दिये गये हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के इन दौरों की तारीखों (Dates) को लेकर पीएमओ की तरफ से अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। जारी की गई तारीखें प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की संभावित तारीखें बताई जा रही हैं।

भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री मोदी का नाम सबसे पहले है। कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के इन प्रस्तावित दौरों को लेकर पीएमओ की ओर से स्वीकृति मिलना अभी शेष है।

स्थानों के नाम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की संभावित तारीखें सुनिश्चित की गई हैं। जो इस प्रकार से हैं।

4 नवम्बर को रतलाम

5 नवम्बर को लखनादौन

7 नवम्बर को सीधी और सतना

8 नवम्बर को गुना, मुरैना, पथरिया

9 नवम्बर को बड़वानी और नीमच

13 नवम्बर  को छतरपुर

14 नवम्बर को इंदौर और झाबुआ

15 नवम्बर को बैतूल

इन तारीखों को प्रधानमंत्री मोदी का संभावित दौरा बताया गया है। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित 40 दिग्गजों के नाम घोषित किये हैं। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने राष्ट्रीय नेताओं के प्रदेश दौरे की रैलियों काे लेकर जानकारी साझा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को भाजपा अत्यंत ही महत्वपूर्ण मानती है। प्रदेश में उनकी ताबड़तोड़ रैलियों को लेकर भाजपा उत्सुक नजर आ रही हैं। 

Tags:    

Similar News