MP ELECTION : भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेता को बताया नफरती हिन्दू, सियासत तेज
MP ELECTION : भोपाल। राजधानी से हुज़ूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। शर्मा ने एक नया शब्द का प्रयोग करते हुए कांग्रेसी नेताओं को नफरती हिंदू कहा है।;
MP ELECTION : भोपाल। राजधानी से हुज़ूर विधानसभा से भाजपा (BJP) प्रत्याशी (Candidate) रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कांग्रेस (Congress) के जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के बयान पर पलटवार किया है। शर्मा ने एक नया शब्द का प्रयोग करते हुए कांग्रेसी नेताओं को नफरती हिंदू कहा है।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था भगवा आतंकवाद। उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने वाले का भी वही हाल होगा जो आतंकवादियो का होता है। इस देश में जब पीएफआई पर करवाही होती है तो कांग्रेस के लोग बोलते है ये फर्जी करवाही है।
कमलनाथ से सवाल
रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी के बयान पर हमला करते हुए कहा है कि हम नफरती हिंदू नही हैं। चुनाव में कांग्रेसी टीका क्यों लगा लेते है। कांग्रेसी न हमारे पहले थे न आज भी हमारे होगें। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के साथ सपा और बसपा हिंदुओ का विरोध करते है। पूरी कांग्रेस हिंदुओ के खिलाफ नफरत के बीज बो रही है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस वही कांग्रेस है जो राम मंदिर के खिलाफ वकील खड़ी की थी। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवा आतंकवाद कहते हुए और कारसेवकों पर गोली बरसाने वाले हिंदुओं को नफ़रत हिंदू कह कर नफ़रत फैला रही है। आख़िर कांग्रेस पार्टी में हिंदूओं के बीच इतनी नफ़रत क्यों है। कमलनाथ के माँ नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनने पर रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ से तीन सवाल करते हुए पूछा है कि पहला राम लला के दर्शन करने कब जाएँगे कमलनाथ। माँ नर्मदा नदी में नहाने कब गए। गंगा नदी में नहाने कब गए। कमलनाथ को लेकर कहा विधायक शर्मा ने कहा कि कमलनाथ उम्र के आख़िरी पड़ाव में हैं। कमलनाथ को कोई भी कुछ सिखा देता तो वह बोल जाते हैं बाद में दुनिया उनके मज़े लेती है। बता दें कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने हिन्दू शब्द को लेकर व्याख्या थी जिस पर विधायक शर्मा ने पूरी कांग्रेस पर पलटवार कर नफरती हिन्दू का बयान दिया है। शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरन यह बात कही है।