MP ELECTION : जो कपड़े बच गये वही पहन कर आया, दिग्विजय का बयान

MP ELECTION : नरसिंहगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के नेता कमलनाथ के पूर्व में बोले गये एक बयान को लेकर जनता के बीच कहा कि जो कपड़े बच गये हैं वहीं पहन कर आया हूं।;

Update: 2023-11-04 13:13 GMT

MP ELECTION : नरसिंहगढ़। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपनी पार्टी के नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के पूर्व में बोले गये एक बयान (Statement) को कार्यकर्ताओं (Member) के बीच कहा कि जो कपड़े बच गये हैं वहीं पहन कर आया हूं। दिग्विजय पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सभा करने के लिए यहां पहुंचे थे।

नरसिंहगढ़ में कांग्रेस की एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि कपड़े फाड़ो तो जो बच गए है उन्हें पहनकर आया हूं। जिले में कांग्रेस के वर्तमान प्रत्याशी के विरोध के चलते कार्यकर्ताओं को एक मंच पर बैठाकर पार्टी को जीत दिलाने का वादा लेने लिए दिग्विजय यहां पहुंचे थे।

मनाने की कोशिश

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद दूर करने और पार्टी हित में काम करने व जोश भरने के लिए दिग्विजय सिंह ने नरसिंहगढ़ का दौरा किया। इस दौरान दिग्विजय ने यह बयान भी दिया।

भंडारी पैलेस पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुँचे दिग्विजय सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ वर्तमान प्रत्याशी गिरीश भंडारी का विरोध कर चुके कार्यकर्ताओं से मंच पर पहुंचकर सभी के सामने पार्टी को जीत दर्ज करवाने का वादा लिया। दिग्विजय सिंह ने चुटकी लेते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि जो पदाधिकारी अपने बूथ पर जीत दर्ज नही करवा पाएगा उसके लिए आगे से मिलने की नो एंट्री हो जावेगी। दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि जो लोग छुपकर विरोध करते है उनसे मैं नफरत करता हूं। बता दें कि दिग्विजय के कुर्ते फाड़ने को लेकर कमलनाथ जिन प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला था। उनसे दिग्विजय के कपड़े फाड़ने को लेकर बयान दिया था। जिस पर दिग्विजय ने ऐसा बयान दिया है।  


नरसिंहगढ़ से संकल्प मिश्रा की रिपोर्ट


Tags:    

Similar News