MP ELECTION : नेता और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज, धमकाने का आरोप
MP ELECTION : बालाघाट। जिले के बैहर सीट के एक प्रत्याशी नेता और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है। प्रत्याशी नेता पर आरोप है कि मतदान के समय नेता और उनके समर्थकों ने दूसरे दल के नेताओं का रास्ता रोका और साथ ही धमकी भी दी।;
MP ELECTION : बालाघाट। जिले के बैहर सीट (Baeehar Sheet) के एक प्रत्याशी नेता (Candidate Leader) और उनके समर्थकों (Supporters) पर मामला (Case) दर्ज (Registered) किया गया है। प्रत्याशी नेता पर आरोप है कि मतदान के समय नेता और उनके समर्थकों ने दूसरे दल के नेताओं का रास्ता रोका और साथ ही धमकी भी दी।
बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है। जहां भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक भगत नेताम पर रास्ता रोकने और धमकाने का आरोप है। भगत नेताम के साथ ही 11 अन्य लोगों के खिलाफ मामले की शिकायत की गई है।
फोन पर भी धमकी
प्रत्याशी नेता और उनके समर्थकों पर यह आरोप है कि मतदान के बाद इन नेताओं ने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्त्ता का रास्ता रोककर उन्हें धमकी दी। कांग्रेस के नेताओं ने यह भी शिकायत की है कि नेता और उनके समर्थकों ने इसके बाद मोबाइल फोन पर कॉल करते हुए कांग्रेसी नेताओं को जान से मरने की भी धमकी दी।
इस मामले के बाद बैहर विधानसभा की उस पोलिंग बूथ पर मतदान के बाद थाना बिरसा में तनाव का माहौल बना रहा। कांग्रेसी नेताओं की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान और उससे पहले अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आईं। ज्यादातर मामलों में शिकायतें की गईं।