MP Election : वचन-पत्र को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन, ड्राफ्ट दिल्ली से होगा फाइनल
विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे संकेत शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले में हुई वचन पत्र समिति की बैठक में मिले।बैठक में कमलनाथ द्वारा पूर्व में की गई कई अहम घोषणाओं को वचन के रूप में शामिल किया गया है।;
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे संकेत शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले में हुई वचन पत्र समिति की बैठक में मिले।बैठक में कमलनाथ द्वारा पूर्व में की गई कई अहम घोषणाओं को वचन के रूप में शामिल किया गया है। सूत्रों की माने तो दिल्ली से वचन पत्र के ड्राफ्ट पर मोहर लगते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में वचन पत्र समिति की बैठक हुई है। दिल्ली जाने से पहले अंितम बैठक 6 अगस्त को होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं सभी बैठकों के प्रस्तावों और उन्हें लेकर आए सुझावों को शामिल कर फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया है।
ड्राफ्ट में इन योजनाओं को किया गया शामिल
जानकारों की माने तो फाइनल ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। जिसमें कर्मचारियों को पेंशन योजना, महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 रुपए में गैंस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट पर आधा बिल सहित किसानों महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को लेकर कुछ और नए वचन तैयार किए गए हैं। जिन्हें लेकर बैठक में मंथन किया गया। बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
वचन पत्र लेकर दिल्ली जाएंगे प्रदेशाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वचन पत्र के अंतिम ड्राफ्ट को लेकर दिल्ली जाएंगे, जहां इस पर पार्टी नेतृत्व, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ विचार-विमर्श करेंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी अपने ग्वालियर दौरे के दौरान जो वचन देंगी, उसे भी इस वचन पत्र में शामिल किया जाएगा। इसी तरह कमलनाथ भी किसी बड़ी सभा में कुछ और ऐसे वायदे करेंगे, जो युवाओं और श्रमिकों से जुड़े हो सकते हैं। इन्हें भी वचन पत्र में शामिल किया जाएगा। इसके बाद वचन पत्र भोपाल में जारी किया जाएगा। इस दौरान मध्यप्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
नरोत्तम ने कसा तंज
कांग्रेस से वचन पत्र को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने की जगह उनके 2018 के वचन पत्र के ही कवर पेज और तारीख बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका पुराना और अभी का वचन पत्र देख लीजिए। बार-बार बैठक करने से अच्छा है कि उसका कवर पेज और तारीख बदल दें। पिछले वचन पत्र में ही जब कुछ पूरा नहीं किया तो अबके वचन पत्र में क्या पूरा करेंगे। ये देश और प्रदेश की जनता जानती है।