MP ELECTION : सच्चाई प्रमाणित करने में जुटी कांग्रेस, तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में नेता पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया है।;

Update: 2023-10-27 13:15 GMT

MP ELECTION : भोपाल।  मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा (KK Mishra) ने आचार संहिता (Code of Conduct)  के उल्लंघन के आरोपों (Accused) में नेता पर झूठे बयान (Statement) देने का आरोप लगाया है। प्रदेश में मतदाओं को प्रभोलन देने के मामले में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी।  

कांग्रेसी नेता मिश्रा ने कहा है कि आचार संहिता से पहले नहीं बल्कि 19 अक्टूबर को आचार संहिता के दौरान मंत्री ने मतदाताओं को आर्थिक प्रलोभन दिया था। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चुनाव लड़ने पर तत्काल रोक लगाये जाने की बात के.के. मिश्रा ने कही है।

अधिकारियों से मांग

कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ 22 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई थी। शिकायत में वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए बताया गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान राजपूत ने मतदाताओं को 25 लाख रुपये रिश्वत देने का वादा किया था।

मिश्रा का आरोप है कि मंत्री राजपूत ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने यह बयान आचार संहिता लागू होने से पहले दिया था। हमारा यह स्पष्ट आरोप है कि गोविंद सिंह राजपूत झूठ बोल रहें हैं। उन्होंनें सागर जिले के राहतगढ़ थाने के हिरणखेड़ा गांव में 19 अक्टूबर 2023 को शाम 6 बजे के करीब यह भाषण दिया था। लीलाधर पटेल कुर्मी परासिया नामक फेसबुक अकाउंट से उस समय यह भाषण लाइव टेलीकास्ट किया गया था। उस लाइव के वीडियोग्रेब अभी भी उपलब्ध हैं। हालांकि, संबंधित यूजर ने वह पोस्ट डीलिट कर दिया है। माननीय, निर्वाचन आयोग अगर इस फेसबुक अकाउंट की फोरेंसिक जांच कराये तो सच्चाई प्रमाणित हो जाएगी। कांग्रेस के नेता ने अधिकारियों से इस घटना की अविलंब जांच कराकर न्यायपूर्ण कार्रवाही की मांग की है। 

Tags:    

Similar News