MP ELECTION : दादा टैक्स को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का बयान, मुक्ति दिलाने की बात
MP ELECTION : इंदौर| मध्य प्रदेश चुनाव में नए नए अंदाज़ और नई नई पहचान देखने को मिल रही है| इसके साथ ही नेता अब अपने प्रतिद्वंद्विओं को भी अलग-अलग नाम देकर जनता के सामने उन्हें नई पहचान देखर खुद को पाक साफ बताते हुए समस्यांओ से मुक्ति दिलाने की बात कहते हुए नज़र आ रहे हैं|;
MP ELECTION : इंदौर| मध्य प्रदेश चुनाव (Election) में नए-नए अंदाज़ (Style) और नई-नई पहचान देखने को मिल रही है| इसके साथ ही नेता (Leader) अब अपने प्रतिद्वंद्विओं (Aginst Leader) को भी अलग-अलग नाम देकर जनता (Public) के सामने उन्हें नई पहचान देखर खुद को पाक साफ बताते हुए समस्यांओ से मुक्ति दिलाने की बात कहते हुए नज़र आ रहे हैं|
इंदौर की एक सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे दादा के नाम को लेकर सियासत को अलग मोड़ देने पर जुटे हैं| चुनाव में दादा टैक्स की एंट्री भी हो गई है| इस एंट्री को लेकर चिंटू चौकसे ने दादा टैक्स का मतलब भी समझाया|
बयान पर पलटवार
कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने कहा कि यह पर रमेश मेंदोला की पहचान 2 नंबर विधानसभा में दादा के नाम से है|रमेश मेंदोला की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा ये बड़े भाई वाले दादा नहीं गुंडे बदमाशों के है| दादा विधायक रमेश मेंदोला को चिंटू चौकसे ने गुंडा बताते हुए कहा की दादा ३ तरह के लोगो को बोला जाता है|
इस दौरान चिंटू चौकसे ने प्रियंका गांधी के प्रदेश दौरे पर भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का सुपड़ा साफ करने के लिए इसकी सुपारी की जिम्मेदारी कैलाशविजयवर्गीय ने ले रखी है| तंज कसते हुए उन्होंने कहा की यह कांग्रेस के लिए कैलाश विजयवर्गीय को संजीवनी हैं| मध्य प्रदेश की राजनीत में इन दिनों नेताओं के बयान सियासत को और गरमाने का काम कर रहे है सभी नेता वोट मंगाते हुए खुद को बेहतर तो प्रतिद्वंद्विओं को बेकार साबित करने में जुटे हैं|