MP ELECTION : कांग्रेसियों ने पकड़वाया साडियों से भरा वाहन, की जा रही जांच

MP ELECTION : खंडवा। जिले में एक वाहन की चेकिंग के दौरन साड़ियों से भरे एक वाहन को पकड़ा गया है। इस वाहन काे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है।;

Update: 2023-10-30 09:14 GMT

MP ELECTION : खंडवा। जिले में एक वाहन (Vehicle) की चेकिंग (Cheaking) के दौरन साड़ियों (Sarees) से भरे एक वाहन को पकड़ा (Cached) गया है। इस वाहन काे लेकर कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। पकडे गये वाहन चालक से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।  

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के मांधाता विधानसभा के पुनासा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सूचना के आधार पर उस वाहन को रूकवाया। जिसमें साड़ियां भरी थी। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वाहन चालक से भी पूछताछ की। जिसपर उसने किसी भी तरही की जानकारी से इंकार कर दिया।  

प्रत्याशी पहुंचे थाने 

मामले की जानकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी। कार्यकर्ताओं  की सूचना पर यहां के कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल भी थाने पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस से जानकारी ली। घटना को लेकर कांग्रेस अब कार्रवाई की बात कह रही है।

इस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के नेता इन साडियों को क्षेत्र में बांटने के लिए मंगवाये थे। वाहन चालक के पास साडियों से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने वाहन सहित चालकर को थाने ले कर पहुंची है। मामेल को लेकर पुलिस जांच की कार्रवाई कर रही है।


Tags:    

Similar News