MP ELECTION : सौ की उम्र पूरी कर चुकीं बुजुर्ग काे मतदान में दिलचस्पी, सजग मतदाता
MP ELECTION : सागर। मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न हो गये हैं। इस दौरन जहां सबसे कम कद के एक मतदाता ने बूथ पर पहुंच कर मतदान किया तो वहीं 100 साल की उम्र पूरी कर चुके एक महिला बुजुर्ग ने भी मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई।;
MP ELECTION : सागर। मध्य प्रदेश में मतदान (Voting) संपन्न (Complete) हो गये हैं। इस दौरन जहां सबसे कम कद (Hight) के एक मतदाता ने बूथ (Booth) पर पहुंच कर मतदान किया तो वहीं 100 साल की उम्र पूरी कर चुके एक महिला बुजुर्ग (Old Women) ने भी मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई।
सागर जिले की रहवासी सबसे वरिष्ठ बुजुर्ग मतदाता गुरु गोविन्द सिंह वार्ड निवासी श्रीमती चंद्रादेवी बुधवानी ने 103 वर्ष की आयु में मतदान केंद्र क्रमांक 35 विट्ठल नगर मिडिल स्कूल जाकर मतदान किया।
देश के आजाद होने से सक्रिय
चंद्रादेवी देश के आजाद होने के बाद प्रथम लोकसभा चुनाव से अब तक लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकाय के निर्वाचन में सजग मतदाता की भूमिका का निर्वहन करती रही हैं। कोई भी चुनाव हो वे मतदान करने से नहीं चूकती हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। अधिकारी राजन ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की कंट्रोल रूम से सतत् मॉनिटरिंग की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी। इसके माध्यम से 42 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर हुई समस्त गतिविधियों का लाइव प्रसारण और सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी की गई। विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का परिवहन करने वाले मतदान दलों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्मिलित कर 23 हजार 510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस भी लगाई गई। इस कार्य की निगरानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से की गई।