MP ELECTION : कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर, जानें पूरा मामला
MP ELECTION : सीधी। विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और जानलेवा हमला किया।;
MP ELECTION : सीधी। विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) ज्ञान सिंह (Gayan Singh) के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों (Supporters) के साथ भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) रीति पाठक (Riti Pathak) के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और जानलेवा हमला किया।
आवेदक विश्वबंधुधर द्विवेदी की ओर से इस संबंध में लिखित शिकायत में कहा गया है कि रीती पाठक प्रत्याशी 77 सीधी भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस बाबत् प्रस्तुत किया कि 16/11/23 की रात्रि 7 बजे कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह चौहान एवं राहूल सिहं चौहान निवासी डेमहा तथा अजीत सिंह मंजू, नवीन सिंह बघेल डा. सौरभ सिंह चौहान,अंशूमान सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिहं टिकू एवं अन्य कांग्रेस सैकड़ो समर्थक के आचार संहिता का उल्लघन करते हुए भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के आवास का घेराव गलौज किया।
ये भी आरोपी
आवेदन में कहा गया है कि कांग्रेस के इन नेताओं को भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक ने आवाज देकर प्रवेश करने से रोका। आवेदन पत्र में आरोपियानो के विरूध्द प्रथम दृष्टया धारा 188, 147, 148, 294, 341, 352 ता.हि. का अपराध पाये जाने से आरोपियान उक्त के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबंद कर विवेचना मे लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि जिला सीधी (म.प्र.) विषय कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह चौहान अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के आवास का अवैधानिक रूप से घेराव कर आदर्श आचार संहिता के उलंघन किया। ज्ञान सिंह चौहान पर आरोप है कि वह अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के आवास का घेराव कर गाली-गलौच कर रहे थे एवं रीती पाठक को आवास मे प्रवेश करने से रोक रहे थे।
बताया गया कि रीति पाठक के एक समर्थक कमलेश उपाध्याय (राजू) के ऊपर राहुल सिंह चौहान ग्राम डेम्हा जो आदतन अपराधी है, गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह चौहान के द्वारा पाठक को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की बहुत ज्यादा लाड़ली बहनों के कारण इतराती है, इसको ठीक करो। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ अजीत सिंह मंजू, नवीन सिंह बघेल, ड. सौरव सिंह चौहान, अंशुमान सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह टिंकू सहित अन्य सौकड़ों समर्थको उपस्थित रहे। वर्तमान समय मे आचार संहिता लागू है जिसके कारण जिले में धारा 144 प्रभावशील है, जिसका उलंघन किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रीति पाठक की ओर से की गई है।