MP ELECTION : जनता के आगे भीख मांग रहे नेता, कांग्रेस प्रत्याशी का बयान इज्जत दांव पर लगी
MP ELECTION : अशोकनगर। चुनाव के साथ ही सभी नेता अपने-अपने प्रचार में लग जाते हैं। इसके लिए वे कई तरह के हथकंडे अपनाते भी देखे ही जाते हैं। कई नेता तो अपने प्रचार के लिए वरिष्ठ नेताओं या किसी फिल्मी सितारे का भी सहारा लिया करते हैं।;
MP ELECTION : अशोकनगर। चुनाव (Election) के साथ ही सभी नेता (Leader) अपने-अपने प्रचार (Add) में लग जाते हैं। इसके लिए वे कई तरह के हथकंडे (Work) अपनाते भी देखे (Seen) ही जाते हैं। कई नेता तो अपने प्रचार के लिए वरिष्ठ नेताओं या किसी फिल्मी सितारे का भी सहारा लिया करते हैं। कई नेता अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाया करते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ नेता ऐसे भी हैं जो कुछ ज़रा हटके ही किया करते हैं।
अब अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए मतदाओं को रिझाते हुए भीख मांगने की बात कह दी है। गोपाल चौहान का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह मतदाताओं के बीच बैठे हुए कह रहे हैं कि दाऊ चुनाव में कोई भी गड़बड़ नहीं होना चाहिए। मेरी इज्जत दांव पर लगी है, हाथ जोड़कर पांव पढ़ कर निवेदन कर रहा हूं। आपसे भीख मांग रहा हूं।
रिझाने की कोशिश
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ने भी मतदताओं के सामने भीख की बात कह दी है। उनेस पहले निवाड़ी से निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा ने प्रचार के साथ ही चुनाव के लिए लोगों से चंदा भी ले रहे हैं। नंदराम कुशवाहा से जब इस संबंध में पूछा गाया तो उनका कहना था कि चुनाव प्रचार में अन्य खर्च भी लगा करते हैं। चुनाव गाड़ियों के साथ ही जो लोग प्रचार करते हैं उनको भोजन भी कराना होता है। लेकिन इन सबकी व्यवस्था नंदराम कुशवाहा के पास नहीं। उनका कहना है कि मैं गरीब एवं किसान का बेटा हूं मेरे पास पैसे नहीं है, इस कारण वे जनता से सहयोग मांग रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जनका का सहयोग मिल रहा है। एसे ही जनता अपने वोट से भी उनका सहयोग करेगी। वे जनता जनार्दन के सहयोग से ही इस चुनावी मेदान में उतरे हैं।
विधानसभा चुनाव सर पर है और नेता जनता को रिझान के लिए सभी तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। इनमें कुछ महिला नेता भी क्षेत्र में जनता को अपने पक्ष में मत देने के लिए ऐसे बयान दे कर भावुक हो रही हैं जिससे लोगों को अब उनके बारे में सोचना भी पड़ रहा है।