MP ELECTION : मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, जनता काे दे रहे गारंटी

MP ELECTION : सीधी। मध्य प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से जनसमर्थन मांगते हुए लगातार कांग्रेस पर हमला करते दिख रहे हैं।;

Update: 2023-11-07 08:38 GMT

MP ELECTION : सीधी। मध्य प्रदेश में चुनावी (Election) दौरा (Visit) कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भाजपा प्रत्याशियों (BJP Candidate) के लिए जनता (Public) से जनसमर्थन मांगते हुए लगातार कांग्रेस पर हमला करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी अपने चुनावी दौरे के दौरान जनता के सामने कांग्रेस के शासन काल में किये गये घोटालों का आरोप लगाते हुए देश का विकास नहीं करने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

सीधी जिले में भाजपा के लिए चुनावी पिच पर बैटिंग करने पहुचे प्रधानमंत्री ने घोटालाें का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की सरकार में किये गये लूट पाट का आरोप लगाया। कांग्रेस की सरकार में देश और प्रदेश की गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आरोप उन्होंने लगाया।

सुर्खियों में रहा सीधी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। वह अपनी पार्टी भाजपा के प्रत्याशियों के लिए सीधे तौर पर जनता से कनेक्ट होते हुए भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनसमर्थन की बात कह रहे हैं। 

देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को लूटने का आरोप उन्होंने सीधी की चुनावी सभा में कांग्रेस पर लगाया। इसके साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने प्रदेश में एकबार फिर भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है। इन दिनों प्रधानमंत्री जनता को सीधे तौर पर गारंटी देने का वादा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सीधी की जनता के सामने भी उन्होंने अपनी गारंटी देते हुए कहा कि कोई भी गरीब का परिवार कभी भूखा नहीं सोयगा। बता दें कि इस साल सीधी जिला खूब सुर्खियों में रहा। पेशाब कांड़ से यह जिला पूरे देश में चर्चाओं में रहा। इस घटना को जिस तरह विपक्ष हथकंडे के रूप में अपनाता रहा। भाजपा इस मुद्दे के आरोपों को लेकर पूरी तरह फाइट करती नजर आई। आरोपी को जेला भेजा गया तो वहीं यहां के विधायक को पार्टी ने इस बार टिकट भी नहीं दिया। सीधे पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर जनता के बीच अपना विश्वास जता रहे हैं। 


Tags:    

Similar News