MP ELECTION : डाक मतों की गणना पहले, विधानसभा वार होगी घोषणा
MP ELECTION :भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि प्रदेश में 3 लाख 25 हजार 820 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट और ईडीसी के माध्यम से मतदान किया है।;
MP ELECTION :भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने कहा है कि प्रदेश में 3 लाख 25 हजार 820 मतदान कर्मियों (Employees) ने पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) और ईडीसी के माध्यम से मतदान (Voting) किया है। तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इनके मतों की गिनती के साथ 80 साल की उम्र के 51259 वोटर्स, 12083 दिव्यांग और 1113 एस्सेंसियल सर्विसेस के कर्मचारियों के वोट की गिनती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना शुरू होने पर इसके परिणाम घोषित हुए बगैर सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। पूर्व में डाक मतों की गणना पूरी होने पर ही ईवीएम के मतों की गणना होती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। जैसे ही डाक मतों की गणना पूरी होगी, रिटर्निंग अधिकारी इसके परिणाम विधानसभा वार घोषित करेंगे। इस बीच ईवीएम काउंटिंग के राउंडवार रिजल्ट भी घोषित होते रहेगे।
मोबाइल बंद कर प्रेक्षक
मतगणना की तैयारियों की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के अलावा सिर्फ रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर और काउंटिंग सुपरवाइजर के पास मोबाइल रहेगा। ये अफसर चूंकि ईटीपीबी से जुड़े हैं, इसलिए केवल इटीपीबीएमएस सिस्टम ओपन करने के लिए आने वाले ओटीपी के लिए ये मोबाइल ले जा सकेंगे। उसके बाद ये मोबाइल बंद कर प्रेक्षक के पास जमा कराएंगे।
राजन ने कहा कि पूर्व में 14 टेबिलें हर मतगणना केंद्र में लगनी थी लेकिन जरूरत के आधार पर इसकी संख्या में वृद्धि की अनुमति चुनाव आयोग से ली गई है और अब फाइनली 4369 मतगणना टेबिलें लगाई जाएंगी। इसकी संख्या में दो दिनों में बदलाव हुआ है। राजन ने कहा कि चुनाव में तीन लाख चार हजार 623 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से और 21197 मतदान कर्मियों ने ईडीसी के माध्यम से वोट डाले हैं। राजन ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतगणना के पहले सुबह 8 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे लेकिन ये सेना में कार्यरत वोटर्स के पोस्टल बैलेट होंगे जिसके लिए पोस्ट आफिस के माध्यम से संपर्क किया गया है। ईवीएम की मतगणना टेबिल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर और एक काउंटिंग असिस्टेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबिल पर एक सहायक रिटर्निंग अफसर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर और दो काउंटिंग असिस्टेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे।