MP ELECTION : नाराज नेताओं को मनाने का सिलसला, सिंधिया पहुंचे गोयल के घर
MP ELECTION : ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय नेता मुन्नालाल गोयल के घर पहुंचे। मुन्नालाल ने इस दौरान मंत्री सिंधिया का अपने घर में जोरदार तरीके से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में चुनावी विषयों पर चर्चा हुई।;
MP ELECTION : ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) स्थानीय नेता मुन्नालाल गोयल (Munna Goyal) के घर (House) पहुंचे। मुन्नालाल ने इस दौरान मंत्री सिंधिया का अपने घर में जोरदार तरीके से स्वागत (Welcome) किया। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात (Meeting) में चुनावी विषयों पर चर्चा हुई।
चल रही प्रक्रिया
मुन्नालाल गोयल भाजपा निगम अध्यक्ष हैं। वह सिंधिया के बेहद करीबी नेता भी माने जाते हैं। प्रत्याशी टिकट को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी सिंधिया के सामने जाहिर की थी। इस नाराजगी को दूर करने के लिए मंत्री सिंधिया ने शनिवार को उनके घर पहुंच कर राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।
सिंधिया के मुन्नालाल गोयल के घर पहुंचने पर उनके परिवार के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सिंधिया का स्वागत किया। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी टिकट वितरण को लेकर नाराज चल रहे भाजपा और कांग्रेस नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी के बडे नेता जुटे हैं। टिकट नहीं मिलने से सभी नाराज नेता इन दिनाे दल बदल करते नजर आ रहे हैं। इसी नाराजगी के चलते मुन्नालाल गोयल ने प्रदर्शन किया था। अब सिंधिया से मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी खत्म होती नजर आ रही है।