mp election : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर, तहसीलदार ने बीएलओ को दिए निर्देश

mp election : तेंदूखेड़ा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों द्वारा समय समय पर सभाकक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के द्वितीय विशेष संक्षिप्त परीक्षण को लेकर तेंदूखेड़ा ब्लॉक के समस्त बीएलओ को तीन पारियों में प्रशिक्षण दिया गया;

Update: 2023-07-20 14:54 GMT

mp election :तेंदूखेड़ा। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में विधानसभा चुनाव (election) की तैयारियों को लेकर जिले (districts) से लेकर ब्लॉक स्तर (block level) के सभी अधिकारियों (officers) द्वारा समय समय पर सभाकक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के द्वितीय विशेष संक्षिप्त परीक्षण को लेकर तेंदूखेड़ा ब्लॉक के समस्त बीएलओ को तीन पारियों में प्रशिक्षण दिया गया है प्रारम्भिक प्रशिक्षण 10 बजे,द्वितीय प्रशिक्षण 12 बजे वहीं तृतीय 02 बजे से बीएलओ अधिकारियों को दिया गया।

जबेरा विधानसभा तहसील में एक नया मतदान 152 डेलनखेड़ा बनाया गया जिसे मिलाकर अब 56 जबेरा में 295 मतदान केंद्र हो गए है। तहसीलदार मोनिका बाघमारे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को लेकर 2 अगस्त से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने से लेकर अन्य मतदाताओं के नाम हटाने और नाम संसोधन तक के प्रावधान होंगे।



मतदाता जागरूकता

इस बीच मास्टर ट्रेनर चंद्र शेखर हजारी,ऋषि शर्मा के द्वारा निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान की रूप रेखा बीएलओ को बताई गई साथ ही मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए भी तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपने मत की एहमियत बताने का प्रयास कर रहे हैं। 

अभियान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में जागरूकता चला कर योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंच सके इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। तेंदूखेड़ा में कर्मचारियों द्वारा इस दिशा मे कार्य किये जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News