MP ELECTION : आईपीएस चौधरी का तबादला, चुनाव आयोग से थी मांग

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएस हितेश चौधरी का तबादला किया गया है। हितेश चौधरी के तबादले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की थी। प्रदेश में आचार संहिता के लागू होने के चलते हितेश चौधरी का तबादला विभाग के द्वारा किया गया है।;

Update: 2023-10-28 14:09 GMT

MP ELECTION : भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएस हितेश चौधरी (IPS Hitesh Choudhary) का तबादला (Transfer) किया गया है। हितेश चौधरी के तबादले को लेकर भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग (Demand) की थी। प्रदेश में आचार संहिता के लागू होने के चलते हितेश चौधरी का तबादला विभाग के द्वारा किया गया है।

हितेश चौधरी कांग्रेसी विधायक कुनाल चौधरी के भाई हैं। उनकी पोस्टिंग को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद गृह विभाग ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी हितेश का तबादला कर दिया है। इस संबंध में आदेश की प्रति भी जारी कर दी गई है।

चौधरी का समर्थन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई थी। चौधरी का जीआरपी में 3 साल पूरे अधिक का समय पूरा हो गया था। प्रदेश में चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग में इस संबंध में आवेदन दिया था।

आवेदन के आधार पर विभागीय स्तर पर यह कार्रवाई पूरी की गई है। भाजपा की ओर से दिये गये आवेदन में यह उल्लेख किया गया था कि आईपीएस हितेश चौधरी निश्चित ही अपने भाई और कालापीपल के विधायक कुनाल चौधरी का समर्थन कर सकते हैं। इसी विषय को पक्षपात का विषय दर्शाते हुए भाजपा की ओर से आवेदन दिया गया था। जिसपर तबादले कार्रवाई की गई है।




 



Tags:    

Similar News