mp election 2023: नर्मदापुरम में कांग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी गुरू चरण खरे चरण को हटाया, दिग्विजय के घर के बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा
नर्मदा पुरम के पिपरिया विधानसभा में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल कर नए उम्मीदवार वीरेंद्र बेलवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है।;
अMP ELECTION 2023: भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में मुरैना जिले की सुमावली सीट, नर्मदापुरम जिले की पिपरिया (अनुसूचित जाति) सीट, उज्जैन जिले की बड़नगर सीट और रतलाम जिले की जावरा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर नये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है।
अब नई संशोधित सूची के अनुसार, सुमावली सीट से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह को मैदान में उतारा गया है। पिपरिया (एससी) सीट से गुरु चरण खरे की जगह अब वीरेंद्र बेलवंशी चुनाव लड़ेंगे। बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल अब उम्मीदवार बनाये गये हैं। जावरा सीट से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी अब उम्मीदवार बनाये गये हैं। इस बदलाव के बाद सवाल उठ रहे हैं कि चार उम्मीदवारों को पहले टिकट देकर फिर टिकट वापस लेने का क्या कारण है? आखिर इस बदलाव के लिए कांग्रेस क्यों मजबूर हो गई ?
नर्मदापुरम में भी बदलाव
नर्मदा पुरम के पिपरिया विधानसभा में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल कर नए उम्मीदवार वीरेंद्र बेलवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है आपको बता दे कि कांग्रेस की पहली सूची में पिपरिया से कांग्रेस से गुरु चरण खरे का नाम आया था लेकिन स्थानीय कार्यकर्ता की मांग पर काग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदल कर वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया है।
राजनीतिक जानकारों का क्या कहना है
राजनैतिक विश्लेषक मानते हैं कि इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही पार्टी को बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था। पार्टी में बगावत का खतरा बढ़ रहा था। सूत्र बताते हैं कि छिंदवाड़ा सीट से आने वाले गुरुचरण खरे को पिपरिया से उम्मीदवार बनाते ही उनक विरोध शुरु हो गया था। जबकि सुमावली से टिकट कटने के बाद अजब सिंह कुशवाहा नाराज होकर बसपा में शामिल होने का ऐलान कर चुके थे। जावरा सीट से श्रीमाल का भी विरोध हो रहा था। इन विरोधों और बगावत को देखते हुए ही पार्टी ने इन चार सीटों पर उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है।
कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय के घर के बाहर खोला मोर्चा
तो वहीं बिजावर में कांग्रेस के टिकट बदलाव की मांग को लेकर कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के घर के बाहर कार्यकर्ता ने मोर्चा खोल रखा है , साथ ही कांग्रेस में टिकट बदलाव को लेकर निवा़ड़ी से कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं बदलेगी, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अमित राय ने B फॉर्म के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। शुजालपुर से भी विरोध के बावजूद रामवीर सिंह सिकरवार ने B फॉर्म के साथ आज कर दिया है अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अटकलें ये लगाई जा रहीं थी कि निवाड़ी और शुजालपुर में टिकट बदल सकती हैं।