MP ELECTION : ग्रामीणों ने प्रत्याशी का किया विरोध, चुनावी दौरे पर थे नेता

MP ELECTION : आगर मालवा। मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रत्याशी अब चुनावी मैदन में हैं। चुनाव प्रचार करते हुए कुछ नेताओं को अपने ही क्षेत्र के लोगाें का विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।;

Update: 2023-11-03 09:39 GMT

MP ELECTION : आगर मालवा। मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) में प्रत्याशी (Candidate) अब चुनावी (Election) मैदन में हैं। चुनाव प्रचार (Add) करते हुए कुछ नेताओं (Leader) को अपने ही क्षेत्र के लोगाें का विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान आगर मालवा जिले में एक गांव का दौरा करते वक्त एक वर्तमान विधायक को भी लाेगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

जिले के वर्तमान विधायक राणा विक्रम सिंह काे चुनाव प्रचार के दौरान विरोध झेलना पड़ा है। सुसनेर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में इस विधानसभा चुनाव में राणा विक्रम सिंह हैं। जहां ग्राम मैना में जब वह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर उनके खिलाफ नारे लगाकर विरोध किया।

भीड़ से बचाया

मैना गांव में विधायक राणा विक्रम सिंह को नाराज ग्रामीणों ने इस दौरान घेर भी लिया। स्थिति को भयानक होते देख् कर उनके सुरक्षाकर्मी बीच बचाव किया इस दौरा सुरक्षाकर्मीयों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भीड़ से निकालते हुए सुरक्षित उनके आवास तक पहुंचाया।

आगर मालवा के विधायक राणा विक्रम सिंह इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। सुसनेर विधानसभा से वह भाजपा के प्रत्याशी हैं। ग्रामीणों के विरोध के चलते इस दौरान उनके चेहरे पर भी नाराजगी साफ झलकती नजर आई। सुसनेर विधानसभा से 2018 में कांग्रेस से बागी होकर राणा विक्रम सिंह निर्दलीय चुनाव जीते थे। बीते साल वह बीजेपी में शामिल हो गये थे। शुक्रवार को जब वह सुसनेर विधान सभा के ग्राम मैना पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा उनका जमकर विरोध किया गया। नाराज लोगों द्वारा उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए। इस दौरान उनके समर्थकों को भी दिक्तों का सामना करना पड़ा। 

Tags:    

Similar News