MP ELECTION VOTING : मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों का बोलने से इंकार

MP ELECTION VOTING : छिंदवाड़ा। जिले की विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम शहपुरा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर के करीब ढ़ाई बजे तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया।;

Update: 2023-11-17 11:35 GMT

MP ELECTION VOTING : छिंदवाड़ा। जिले की विधानसभा के अंतिम छोर (Last Area) में बसे ग्राम शहपुरा (Sahpura) में मतदाताओं (Voters) ने मतदान (Voting) का बहिष्कार (Boycott) कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर के करीब ढ़ाई बजे तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया। 

मिल रही जानकारी के अुनसार यहां की विधानसभा की गांव चौरई विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले बंटी पटेल का गाँव है। जो इस बार यहां की विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज बंटी पटेल के समर्थक मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि यहां पर मतदान नहीं करने को लेकर कोई भी ग्रामीण कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।

पहुंची टीम

बताया जा रहा है कि स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पर मतदाताओं को समझाइश भी दी लेकिन दोपहर तक कोई भी मतदाता नहीं मानें। इस वर्ष चुनाव के बहिष्कार की जानकारी मिलने के बाद जब प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम गांव में पहुंची। तो यहां ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया लेकिन कोई भी ग्रामीण मानने इस बात को मानने को तैयार नहीं हो रहा था।

शहपुरा ग्राम से एक तरफ कांग्रेस को वोट मिलती आई है। 2008 से लगातार यहां पर कांग्रेस जीत रही है पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर वोटिंग परसेंटेज 99% था लेकिन इस बार यहां पर दोपहर तक एक भी वोट नहीं डाला गया। जिससे यह कयास लगाया जा रहा कि इस बार यहां कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि शुक्रवार को हो रहे मतदान के बीच प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से चौंका देने वाली खबरें सामने आईं। कुछ पोलिंग बूथ पर मतदान से इंकार किया गया। तो कुछ बूथों पर आपराधिक कृत्य की योजनाएं भी की गईं। 

Tags:    

Similar News