MP ELECTION : थमा मतदान, बाजारों में फुर्सत में दिखे दिग्गज नेता
MP ELECTION : हरदा। मध्यप्रदेश के सभी विधानसभाओं में 17 नवंबर शुक्रवार को देर शाम तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न करा लिये हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई।;
MP ELECTION : हरदा। मध्यप्रदेश के सभी विधानसभाओं में 17 नवंबर शुक्रवार को देर शाम तक निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव संपन्न (Complete) करा लिये हैं। सभी प्रत्याशियों (Candidate) की किस्मत इवीएम (EVM) में कैद हो गई। दिन भर राजनेताओं ने अपने क्षेत्रों की पोलिंग बूथों (Poling Booth) पर नजर जमाये रखीं।
मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम तक दिग्गज नेता अपने समर्थकों के साथ चुनावी विषयों पर चर्चा करते दिखे। इस दौरान कुछ नेता सीधे बाजारों में पहुंच कर साधारण तरीके से चाय फुलकी के ठेले के सामने नजर आये।
पानी पुरी का लुफ्त
चुनावी शोरगुल के बाद मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद कृषि मंत्री एवं किसान नेता और हरदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कमल पटेल एक फुलकी के ठेले के सामने दिखे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ठेले पर की फुलकी का स्वाद अनुसार पानी पुरी(गोलगप्पे) का लुफ्त उठाया।
मंत्री कमल पटेल किसान नेता की अपनी छवि को दिखाते हुए हमेशा किसानों के पास उनके खेतों में चले जाते हैं। वह अक्सर खेतों, गरीबों की कुटिया हो या गरीब का ठेला सभी के बीच बड़ी सजगता और अपनत्व के साथ पहुंचते हैं। मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह फुर्सत में दिखे। इस दौरन उन्होंने लोगों के बीच पहुंच कर उनका हाल लिया। मंत्री पटेल के अलावा अन्य नेता इस दौरान अपने अपने समर्थकों के साथ बैठ कर चुनावी चर्चा करते नजर आये।