MP ELECTION : वोटिंग ट्रेंड से कांटे की टक्कर का अनुमान, पिछली बार से बढ़ा आंकड़ा

MP ELECTION : भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को रिजल्ट-डे का इंतजार है। अब वोटिंग ट्रेंड पर गौर करें तो इस चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है।;

Update: 2023-11-18 08:22 GMT

MP ELECTION : भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग (Voting) पूरी हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को रिजल्ट-डे (Result Day) का इंतजार (Waiting) है। अब वोटिंग ट्रेंड (Voting Trend) पर गौर करें तो इस चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों (Political Party) के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है।    

मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर मुकाबला किस ओर जा रहा है। अब इस बारे में दिग्गज नेता और मतदाता भी कयास लगा रहे हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान संपन्न हुए हैं। प्रदेश के मतदाताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव में 76.22% तक वोटिंग को पहुंचाया।

दिख रहे आसार

प्रदेश में प्रमुख दलों के बीच कांटे के टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं। वोटिंग ट्रेंड में किसकी सरकार बन रही इसको लेकर सड़कों, बाजारों में लोग कयास लगा रहे हैं।  76.22% मतदान होने से मुकाबले को कड़ा समझा जा रहा है। ये आंकड़ा पिछले चार चुनाव के मुकाबले सबसे ज्यादा है। लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले इसमें खास बढ़ोतरी नहीं है।

2018 में वोटिंग प्रतिशत 75.63 था। इस लिहाज से पिछले चुनाव से 1% भी नहीं बढ़ी। अगर पिछले चार चुनाव के वोटिंग प्रतिशत के पैटर्न देखें तो पिछले चुनाव की तुलना में अंतर जितना कम बढ़ता है। सत्ताधारी दल को सीटों का नुकसान उतना कम होने की आशंका दिखती है। यानी इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 1 प्रतिशत के आस-पास ही अंतर है। ऐसे में सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर के आसार दिख रहे हैं। 


Tags:    

Similar News