mp election2023: अब भाजपा ने चुनाव आयोग से की अटेर विधानसभा में फर्जी मतदान की शिकायत

अटेर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने मतदान के एक दिन बाद ही भारत निर्वाचन आयोग को 16 मतदान केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी मतदान बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की थी,;

Update: 2023-11-30 04:45 GMT

mp election2023: भोपाल।भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को लिखित शिकायत कर भिण्ड के अटेर विधानसभा के मतदान क्रमांक 11 एवं 12 का मतदान निरस्त कर पुनः मतदान कराए जाने की मांग की है।इन दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को साक्ष्य भी सौंपे है। मप्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मतदान के दिन अटेर विधानसभा के बूथ क्रमांक 11 एवं 12 (खडित 01 व खडित 02) पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर फर्जी मतदान कराए जाने की शिकायत की है।

अटेर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने मतदान के एक दिन बाद ही भारत निर्वाचन आयोग को 16 मतदान केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी मतदान बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की थी, जिसमें उक्त दोनों मतदान केन्द्र भी शामिल थे। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा निर्वाचन आयोग, समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News