MP Elections : पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना बोले - वह बौखलाए हुए हैं

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की तरफ से जुबानी हमले तेज़ हो गए। कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीखे प्रहार करते है तो कभी कमलनाथ उन पर गंभीर आरोप लगते हुए नजर आते है।;

Update: 2023-06-25 08:54 GMT

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की तरफ से जुबानी हमले तेज़ हो गए। कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीखे प्रहार करते है तो कभी कमलनाथ उन पर गंभीर आरोप लगते हुए नजर आते है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 25 जून रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले की खबर छपी है। हर विभाग में यही हाल है, डेली बेसिस पर भ्रष्टाचार तीव्रगति से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी से बहुत से लोगों आना चाहते हैं। बीजेपी से आने वालों को मैने कहा है कि, स्थानीय कांग्रेस से चर्चा करें, हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी। सीएम के सांप, मेंढक, बंदर के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी कह रहे हैं, कुछ बचा नहीं है, यह बौखलाए हुए हैं। पैसा, पुलिस और प्रशासन बचा है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले कमलनाथ

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वह आएं, पूरा प्रयास कर लें, हम भी अपना प्रयास कर रहे हैं। मोदी मस्जिद चर्च जहां भी चाहे वहां चले जाएं कोई आज विश्वास कर सकता है जो हो रहा है। आज का मतदाता बहुत समझदार है यह याद रखना चाहिए। मोदी अमित शाह सभी लोग आएंगे, लेकिन, यह चुनाव शिवराज सिंह चौहान का यह डाइवर्ट करना चाहते हैं। सीएम शिवराज से चुनाव डाइवर्ट करना चाहते हैं। मेरा और जनता का मुकाबला भाजपा से है। 

भूतपूर्व सैनिकों ने भी लगाये जय जय कमलनाथ के नारे!

मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी भूतपूर्व सैनिकों का आईडी कार्ड मंत्रालय(बल्लभ भवन) का गेट पास होगा । जो देशभक्त हैं वो हमेशा से कांग्रेस के साथ हैं ।

Tags:    

Similar News