MP : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, सिंचाई के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मार्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढ़िए पूरी खबर-;
करैरा (शिवपुरी)। सिंचाई करने खेत पर गये किसान की करंट लगने से मौत की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक अनुविभाग करैरा के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम धमधोली निवासी ज्ञानी कोली पुत्र छोटा राम कोली उम्र 40 बर्ष किसान की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने खेत पर पानी की मोटर चलाने गया हुआ था, तभी अचानक तार टूट गया और उसे करंट लग गया। करंट लगने से ज्ञानी कोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना घटनास्थल परिजनों को दी गई इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
वहीं सूचना मिलने पर सीहोर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम किया। इसके बाद शव को नरवर स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।