प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी, शेड्यूल हुआ तय
मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर-जयपुर के बीच चल सकेगी। इस ट्रेन को जबलपुर तक बढ़ने की तैयारी है। इसको लेकर शेड्यूल तय हो गया है। हालाकि अभी अधिकृत रूप से रेलवे के अधिकारी कुछ नहीं करने को तैयारी है।;
भोपाल। मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर-जयपुर के बीच चल सकेगी। इस ट्रेन को जबलपुर तक बढ़ने की तैयारी है। इसको लेकर शेड्यूल तय हो गया है। हालाकि अभी अधिकृत रूप से रेलवे के अधिकारी कुछ नहीं करने को तैयारी है। तो वहीं राजधानी वासियों को अभी करीब दो माह का इंतजार करना होगा। इसके बाद यानी मार्च माह में भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। दरअसल तेज गति से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के पहले रेलवे ट्रैक को बाउंड्रीवाल बनाकर ट्रैक पर जानवारों के आने सुरक्षित किया जाएगा।
पहले चरण में यह काम मुख्य-मुख्य शहरों में चल रहा है। इनमें से गुजरने वाले ट्रैक को पूरी तरह कवर्ड किया जा रहा है। सीमित दायरे में ही बाउंड्रीवाल बनाई गई है। अब इनकी लंबाई बढ़ाई जा रही है। भोपाल रेल मंडल में मुख्य रूप से भोपाल, विदिशा, इटारसी, बीना, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, हरदा, पिपिरया, नर्मदापुरम से गुजरने वाले ट्रैक को कवर्ड किया जा रहा है। अब इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस काम के पूरे होते ही ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। खासतौर पर मथुरा,अगरा व मुरैना आदि सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर जानवार आने की घटनाएं अधिक देखी गई। यहां पर इस समस्यां के दूर होते ही यात्री को इस ट्रेन की सौगात मिल सकेगी।
इंदौर से 10 जनवरी को चलेगी मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन
मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन 10 जनवरी में हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी यह 10 जनवरी इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है। इस ट्रेन को जबलपुर रूट पर भी चलाने की योजना है। वंदे भारत ट्रेन इंटरसिटी की तरह एक दिन में एक फेरा लगाएगी। 16 कोच का रैक भी जल्द आने वाला है।
वंदे भारत ट्रेन का प्रस्तावित मार्ग
पहला रूट- इंदौर-जयपुर
शेड्यूल- इंदौर से सुबह 5.50 बजे चलकर 7.20 बजे उज्जैन, 8.30 बजे नागदा, दोपहर 12.45 बजे सवाईमाधोपुर कोच 16 होकर दोपहर 2.40 बजे दुगार्पुर जयपुर पहुंचेगी। वापसी में दुगार्पुर जयपुर से दोपहर 3.10 बजे चलकर 4.45 बजे सवाईमाधोपुर, रात 9.25 बजे नागदा, 10.35 बजे उज्जैन होकर 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।