MP : पूर्व सांसद को अंडरगारमेंट में ही गिरफ्तार कर ले गई पुलिस ! पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप

रेतघाट के कर्मचारियों के साथ पूर्व सांसद और उनके साथियों पर मारपीट करने और रूपयों की मांग करने का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-04 09:58 GMT

बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को आज सुबह करीब 7 बजे उनके निवास स्थान से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। कंकर मुंजारे को कार्यवाही के लिए वारासिवनी पुलिस थाना ले जाया गया, जहां से उन्हें बालाघाट एसडीएम कार्यालय में प्रतिदंडात्मक कार्यवाही के लिए पेश किया गया था। इसके बाद पूर्व सांसद को वारासिवनी न्यायालय में ले जाया गया। बता दें कि पूर्व सांसद पर गुनई रेतघाट में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट का आरोप है, जिस पर खैरलांजी में उनके खिलाफ मामला दर्ज है।

विगत दिनों 25 जून को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ ग्रामीणों के बुलावे पर गुनई रेतघाट में गये हुये थे, जहां रेतघाट के कर्मचारियों के साथ पूर्व सांसद और उनके साथियों पर मारपीट करने और रूपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुये खैरलांजी पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। इसी मामले में 4 जून की सुबह कई थानों की पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिस पर पूर्व सांसद की धर्मपत्नि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने आरोप लगाया कि पुर्व सांसद मुंजारे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये पुलिस ने अंडरगारमेंट में ही खींचते हुये गिरफ्तार करके ले गई। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पूर्व सांसद को गिरफ्तार करने की पुलिसिया कार्यवाही पर उठ रहे सवाल से जहां एक ओर उनके कार्यकर्ता और समर्थको में आक्रोश पनप रहा है तो वहीं पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सांसद की गिरफ्तारी को विधिवत बताते हुये अग्रीम कार्यवाही करने की बता कहीं।

पूर्व सांसद पर जिला बदल पर कार्यवाही सहित कई धाराओं के तहत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। वहीं पूर्व सांसद के समर्थक और कार्यकर्ता प्रशासन की कार्यवाही से भड़के हुये है। अब देखना है कि यह मामला किस करवट जाता है। 

Tags:    

Similar News