MP ELECTION 2023: सांसद गंजेंद्र सिंह राजुखेड़ी ने वापस लिया अपना इस्तीफा, कमलनाथ का गणित समझने के बाद लिया फैसला

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से अधिकृत उम्मीदवारों की एक सूची जारी होने के बाद जिले में बगावत का दौर शुरू हो गया था। धार से तीन मर्तबा सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने अपने इस्तीफे को लेकर;

Update: 2023-10-30 07:34 GMT

MP ELECTION 2023: भोपाल। धार के पूर्व कांग्रेस सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने सोमवार को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा वापस ले लिया है। गजेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि वे अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान में तेजी से जुटेंगे। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से अधिकृत उम्मीदवारों की एक सूची जारी होने के बाद जिले में बगावत का दौर शुरू हो गया था। धार से तीन मर्तबा सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने अपने इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा था। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित दिल्ली के नेताओं को भी अपना इस्तीफे का पत्र मेल किया था।

Tags:    

Similar News