MP Gold Silver Price Today: चांदी की चमक रही फीकी, जानें क्या है ताजा भाव

पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गिरावट का असर सोमवार को भी देखने को मिला। सोने की कीमत स्थिर रहीं तो चांदी की चमक भी हल्की फीकी पड़ती दिखाई दी है।;

Update: 2023-05-29 10:35 GMT

Gold Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गिरावट का असर सोमवार को भी देखने को मिला। सोने की कीमत स्थिर रहीं तो चांदी की चमक भी हल्की फीकी पड़ती दिखाई दी है।शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये एक अच्छी खबर है। इस सीजन में ये राहत मिलना ग्राहकों के लिए बड़ी बात है। आइए जानते है मध्यप्रदेश में सोना-चांदी क्या भाव में बिक रहा है।

सोना के दाम (Gold Price)

मध्य प्रदेश बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव

24 कैरेट के भाव

24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,930 रुपये

24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,440 रुपये

24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,300 रुपये

22 कैरेट के भाव

22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,648 रुपये

22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,184 रुपये

22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,480 रुपये

चांदी के दाम (Silver Price) की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से कमी आ रही थी. आज बाजार में चांदी स्थिर रहकर कल के दाम पर ही बिकेगी.

1 ग्राम चांदी की कीमत 77 रुपये है

1 किलो चांदी की कीमत 77,000 रुपये है।

Tags:    

Similar News